बोली – कुश्ती जीत गई और मैं हार गई

नई दिल्ली। भारत की स्टार पहलवान और पेरिस ओलंपिक में दुनिया भर के चैंपियन को हराने वाली विनेश फोगाट ने रेसलिंग से संन्यास की घोषणा कर दी। अपने x पर उन्होंने अपनी मां को संबोधित करते हुए लिखा
मां आपका सपना और मेरा हिम्मत टूट गया है। कुश्ती जीत गई है और मैं हार गई हूं। आप सभी ऋणी हूं और माफी चाहती हूं।

ओलिंपिक में विनेश फोगाट के साथ जो अत्याचार हुआ है उससे भारत और दुनिया में हां हां कर मचा हुआ है।
More Stories
सीपी राधा कृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार:
राजनाथ सिंह के कहने पर मैंने बसपा तोड़ी: राजा भैया
सगरा सुन्दरपुर में दबंगई : राम धन सरोज के घर अराजकतत्वों का हमला, महिलाओं को पीटा