3 किलो सोना 40 kg चांदी तमंचे के दम पर लुटा:
सुल्तानपुर। शहर के चौक सर्राफा बाजार में तमंचे के दम पर बदमाशों ने करोड़ों रूपय का सोना एवं चांदी लूट लिया। मिली जानकारी के मुताबिक भरत सर्राफा की दुकान पर बदमाशों ने धावा बोलकर 5 kg सोना तथा 40 kg चांदी तमंचे के दम पर लूट लिया। घटना की सूचना पर सीओ सिटी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे । घटना सुबह करीब पौने 11 बजे की बताई जा रही है।
घटना से जल्द ही होगा खुलासा: आईजी अयोध्या
IG रेंज अयोध्या सुलतानपुर में दिनदहाड़े हुई सर्राफा व्यवसाय के यहां घटना पर पहुंचे, मीडिया से बात करते हुए कहा – ‘पांच टीमें घटना के खुलासा के लिए लगाया गया है, कितना अमाउंट गया है इसका कलक्यूलेट किया जा रहा है, घटना का खुलासा जल्द किया जाएगा, 100% रिकवरी होगी।’
आईजी पहुँचे घटनास्थल पर,सर्राफ बाजार बंद
नगर कोतवाली में बैठकर आईजी ने मातहत अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली और वह अब चौक स्थित गोपाल सराफ व्यवसाई के यहां मामले की पड़ताल के लिए निकल गए हैं।पिछली बार शहर के विनोवपुरी में एक्सईएन संतोष कुमार की हत्या के मामले में भी आईजी का सुल्तानपुर आना हुआ था,लेकिन वह बिना मीडिया से मुखातिब हुए गुपचुप वापस लौट गए थे।देखना यह है कि इस बड़ी लूटकांड की घटना में वह सुल्तानपुर आए तो हैं।वक्तव्य जारी करेंगे कि नहीं इसका सवाल कोई देने को तैयार नहीं है।इधर नाराज सर्राफ व्यवसायियों ने विरोध में दुकानें बन्द कर दी हैं।
11माह पूर्व हुई थी बाबा आभूषण के यहां लूट,नही हुआ खुलासा
बीते वर्ष सितंबर माह में शहर के नामचीन सेठ “बाबा भूषण” की एक सर्राफ की दुकान जिसे अभिनव सेठ चलते हैं ।वहां भी दिन दहाड़े बाइक सवार लुटेरो ने लाखों का माल लूट करके निकल गए थे।। घटना की सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।लेकिन उस घटना पर आज तक पर्दा पड़ा हुआ है। सुल्तानपुर की पुलिस उस परीक्षा की घड़ी में भी फेल हुई है।मामले में तब भी कोई एक्शन नहीं हुआ था।फिलहाल लुटेरे ने पुलिस के लिए चौक के हृदयस्थली में घुसकर लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को सीधी चुनौती दे डाली है।
More Stories
प्रमुख सचिव और कमिश्नर की अयोग्यता के चलते लटकी आबकारी नीति:
शंकराचार्य के पंडाल में भीषण आग:
घोटालों का महाकुंभ: