अंतरराज्यीय लुटेरे पुलिस पुलिस कीहिरासत में:

प्रतापगढ़। लीलापुर थाना क्षेत्र पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिल गई जब थाना क्षेत्र के बरदैत गांव में लोनी नदी फुल के पास प्रतापगढ़ और प्रयागराज के शातिर बदमाश अनिरुद्ध अब्दुल और सलमान को धर दबोचा । लुटेरों के पास से 10 लाख रुपए की कीमत के महंगे मोबाइल फोन बारामद हुए।
सीओ रामसूरत सोनकर तथा एडिशनल पूर्वी दुर्गेश कुमार के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह की रणनीति और घेरे बंदी में उप निरीक्षक शहंशाह तथा कमोरा चौकी इंचार्ज की टीम ने दिलेरी दिखाते हुए छात्र लुटेरों की गिरफ्तारी को अंजाम तक पहुंचाया।
More Stories
आबकारी विभाग में पदोन्नति पर उठा विवाद: ‘लिफाफा तंत्र’ ने बढ़ाई बेचैनी
लखनऊ में पकड़ी गई अवैध शराब फैक्ट्री:
महोबा: जिला आबकारी अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, विभाग में हड़कंप