अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

कंट्रोल रूम में तैनात हुए शराब कारोबारियों के मुखबिर:

कमिश्नर के मौखिक निर्देश पर मुख्यालय से लखनऊ कैंट कार्यालय शिफ्ट हुआ कंट्रोल रूम

प्रयागराज. तमाम महत्वपूर्ण दफ्तरों की तरह विभाग का कंट्रोल रूम भी कमिश्नर के मौखिक निर्देश पर शिफ्ट किया जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि इतने महत्वपूर्ण आदेश मौखिक क्यों दिए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि विभाग का टोल फ्री नंबर और व्हाट्सएप 14405 नंबर: 9454466019 नंबर के जरिए संचालित कंट्रोल रूम अब प्रयागराज की जगह लखनऊ में शिफ्ट हो जाएगा। अवैध शराब की बिक्री उत्पादन भंडारण ओवर रेटिंग जैसे महत्वपूर्ण सूचनाओं को कंट्रोल रूम संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करता है और अपनी नजर बनाए रखना है।

चर्चा है कि कंट्रोल रूम में कई कर्मियों की अनधिकृत रूप से तैनाती की गई है। इन कर्मचारियों को वेतन देने के लिए विभाग के पास पैसे नहीं है और सुनने में आया है कि इनका वेतन शराब कारोबारी द्वारा दिया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि यदि शराब कारोबारी कंट्रोल रूम पर ही नियंत्रण बना लिए हैं तो ओवर रेटिंग अवैध शराब के निर्माण बिक्री और तस्करी को कैसे रोका जा सकता है। आबकारी विभाग को यह भी बताना चाहिए की आबकारी मुख्यालय से कंट्रोल रूम लखनऊ क्यों शिफ्ट किया गया। फिलहाल आबकारी विभाग की गतिविधियां संदेह के दायरे में है

About Author