जमकर थिरके नगर वासी:
श्री रामलीला समित प्रतापगढ़ के तत्वाधान में आज शिव बारात से रामलीला का शुभारंभ हुआ। दोपहर 3:00 बजे गाजे-बाजे के साथ हाथी, घोड़े, दर्जनों रथो व बैंड बाजो के साथ रामलीला समिति के कार्यालय गोपाल मंदिर से बारात निकली। देवी देवताओं संग भूत भावन भगवान शिव की बारात की आरती समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, श्याम शंकर सिंह, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, संयोजक दिनेश सिंह दिन्नू, मंत्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, रवि अग्रवाल,अशोक सिंह आदि ने आरती कर बारात निकाली गई। बारात में भूत-प्रेत, औघड़, लूल लंगड़ आदि बारात की शोभा बढा़ रहे थे। वहीं देवतागण पुष्प वर्षा कर भगवान भोलेनाथ की बारात में शामिल होकर सभी भक्तों को आशीर्वाद दे रहे थे। बारात गोपाल मंदिर चौक होते हुए भगवा चुंगी पहुंची वहां से वापस स्टेशन रोड होकर चौक होते हुए चिलबिला हनुमान मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का मंदिर समिति के भक्तों द्वारा पूजन आरती की गई। बारात हनुमान मंदिर चिलबिला से वापस देर रात भगवान शिव माता पार्वती का विवाह चिलबिला स्टेशन चौराहे पर भव्यता के साथ संपन्न कराया जाएगा।
बारात में महिलाएं डांडिया नृत्य करती हुई चल रही थी। जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। बारात का जगह-जगह भक्तों ने आरती उतारी और बारातियों के लिए जगह-जगह भक्तों ने जलपान की व्यवस्था की थी। बारात की सुरक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद थी। सीओ सिटी, कोतवाल नगर की अगुवाई में सैकड़ो की संख्या में पुलिस पूरी बारात की सुरक्षा में लगी थी। बारात में मुख्य रूप से शिव बारात प्रभारी धर्मेंद्र चौरसिया, समित श्रीवास्तव उनके साथ लगे सहयोगीगण राजेश उमरवैश्य, रोहित पांडे, ज्ञानेंद्र मिश्रा, दीपेश जैन, तेजस गुप्ता, अंशु सोनी, अभिषेक कश्यप, राकेश, पुनीत, राहुल सोनी, अभिषेक, अभिनव, अमित, सुमित कुमार आदि रहे।
महिलाओं की टीम में अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, रेखा उमरवैश्य, बिना केसरवानी, इंदिरा, ज्योति, विनीता, पूनम गुप्ता, लक्ष्मी, सुनीता, अर्चना गुप्ता, प्रीति, रोशनी, वंदना, स्मिता, श्वेता आदि सैकड़ो महिलाएं बारात में शामिल रही।
बारात में शामिल प्रमुख भक्तों में विधायक सदर के प्रतिनिधि अरुण मौर्य, आलोक गर्ग, परमानंद मिश्रा, विशाल विक्रम सिंह, प्रदीप केसरवानी, दीपेंद्र कुमार मिश्रा, आशीष जायसवाल,संतोष कुमार, रविंद्र कुमार बंटी,संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, श्याम शंकर सिंह, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, मंत्री विपिन गुप्ता, संयोजक दिनेश सिंह दिन्नू ,कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, प्रहलाद खंडेलवाल, छेदीलाल, देवानंद, वेंकटेश अग्रवाल, धर्मेंद्र चौरसिया, राजू शर्मा, प्रदीप केसरवानी, राजेश उमरवैश्य, राजेश खंडेलवाल, विनय सिंह, पंकज मिश्रा, मनीष सिंह, ज्ञानेंद्र, नितिन शर्मा गंगू, बंटी नेता, विवेक यादव, रोहित राज, सूरज उमरवैश्य, अमन गुप्ता, तेजस गुप्ता आदि सैकड़ो की संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।
भगवान शंकर माता पार्वती का विवाह देर रात चिलबिला में संपन्न कराया जाएगा।
More Stories
कई निरीक्षकों ने सामूहिक इस्तीफे की पेशकश की!
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल: