
प्रयागराज। हाल ही में सहायक आबकारी आयुक्त से उपआबकारी आयुक्त पद पर प्रोन्नति पाने वाले सभी डिप्टी की तैनाती कर दी गई है। मनोज कुमार प्रथम को जहां जॉइंट एक्साइज कमिश्नर जैनेंद्र उपाध्याय का डिप्टी बनाया गया है। वही श्री राम पांडे की तैनाती डिप्टी एक्साइज कमिश्नर मिर्जापुर बनाया गया है। उमेश चंद पांडे को उप आबकारी आयुक्त झांसी बनाया गया है जबकि संजीव कांत शर्मा को डिप्टी एक्साइड कमिश्नर उत्पादन के पद पर तैनाती दी गई है।






More Stories
आबकारी विभाग में डीपीसी शुरू — बाबू से इंस्पेक्टर के प्रमोशन की प्रक्रिया में फिर विवाद की आहट:
वर्चुअल मीटिंग में गूंजा सख्ती का सिग्नल: आबकारी विभाग में फिर बड़ी कार्रवाई के आसार
💥 अवध भूमि न्यूज़ का असर! ईएनए चोरी कांड में सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान बर्खास्त