परिजनों का गंभीर आरोप:
हरदोई। एक बार फिर उत्तर प्रदेश की खाकी वर्दी सवालों के घेरे में है। हरदोई में एक युवक को पकड़ने गई पुलिस से बहस करना अधेड़ को भारी पड़ा। पुलिस ने जमकर पीटा और खंबे से उसका सर लड़ा दिया जिसके बाद मौके पर ही मौत हो गई।
नट पुरवा का रहने वाला कमल जिस पर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप था उसे पकड़ने के लिए पुलिस गई थी कमल ने शोर मचाया गांव वाले इकट्ठा हो गए इस बीच कमल के मौसा कंधई ने पुलिस से पूछा कि वह किस आरोप में कमल को उठा रहे हैं तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी कमल के मौसा पर ही टूट पड़े उसे जमकर पीटा और खंभे से उसका सिर टकरा दिया इसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके से पुलिसकर्मी फरार हो गए। नाराज ग्रामीणों ने रखकर जबरदस्त प्रदर्शन किया और अंतिम संस्कार करने से साफ मना कर दिया। एडिशनल एसपी ने माना है कि रात में पुलिस कमल को पकड़ने गई थी। कन्हैया की मौत कैसे हो गई को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।
More Stories
अजमेर शरीफ पहुंचेगी प्रधानमंत्री की चादर:
गोंडा में 1 लाख लीटर और गायब हुआ ईएनए:
अनुप्रिया पटेल और आशीष के संपत्ति की होगी जांच!