लॉ ऑफिसर की भर्ती में नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां:

लखनऊ। आबकारी विभाग में कई अवैध आदेश जारी करने वाले संजय भूस रेड्डी अब रेरा में भी वही खेल खेल रहे हैं। यहां ला ऑफिसर की संविदा भर्ती में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए
जनरल कैटेगरी की आयु सीमा 25 वर्ष तथा ओबीसी के लिए 26 और शेड्यूल कास्ट के लिए मात्र 27 वर्ष निर्धारित की है। जबकि हाई कोर्ट और शासन का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी भारती चाहे वह संविदा पर हो या नियमित हो सब में आयु सीमा समान होनी चाहिए। शासन स्तर पर किसी भी भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के लिए 21 से 40 वर्ष तथा पिछड़ा और अनुसूचित जाति जनजाति के लिए 21 वर्ष से 45 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित है ऐसे में समझ में नहीं आ रहा कि रेरा के प्रमुख यहां पर मनमानी आयु सीमा निर्धारित कर कौन सा गुल खिलाने वाले हैं।


हाई कोर्ट की वैकेंसी में आयु सीमा पर एक नजर डालिए:





More Stories
आबकारी मुख्यालय में ‘अटैचमेंट विवाद’ गहराया: शैलेंद्र तिवारी की तैनाती और वेतन निर्गमन पर उठे गंभीर सवाल
एक्सक्लूसिव | अवध भूमि न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन 🔴टपरी शराब कांड में नया खेल! आरोपी डिस्टिलरी प्रबंधन और आबकारी अफसरों को राहत देने की तैयारी?
आबकारी विभाग में डीपीसी शुरू — बाबू से इंस्पेक्टर के प्रमोशन की प्रक्रिया में फिर विवाद की आहट: