महाकुंभ के मद्देनजर जल्द शुरू हो सकता है भुपियामऊ से चिलबिला तक चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण का काम:

प्रतापगढ़। एक खबर ने व्यापारियों को और नगर वासियों को हलकान करके रख दिया है। कहां जा रहा है कि जोगापुर से सदर मोड तक अयोध्या प्रयागराज राजमार्ग को फोरलेन में तब्दील करने के लिए जल्द ही बुलडोजर गरजेगा। पंजाबी सुनने में आया है कि वर्तमान में निर्मित सड़क दोनों और 7 मीटर तक चौड़ी की जाएगी और 2 मी का डिवाइड भी लगेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मध्य सड़क से 75 फिट दोनों और चौड़ीकरण में लिया जाएगा। यदि ऐसा हुआ तो मऊ आइमा सोरांव और मलाका जैसे प्रतापगढ़ शहर में भी काफी उजाड़ हो जाएगा।
महाकुंभ के मध्य नजर चलेगा अतिक्रमण विरोधी अभियान:
यह भी सूचना मिल रही है कि अयोध्या से प्रयागराज महाकुंभ के लिए ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए जल्द ही यह कार्रवाई हो सकती है। ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि भुपियामऊ वाया सुखपाल नगर बाईपास का निर्माण बहुत ही मंद गति से चल रहा है और महाकुंभ तक इसमें कोई विशेष प्रगति की उम्मीद नहीं है ऐसे में भुपियामऊ से चौक होते हुए चिलबिला तक चौड़ीकरण का काम बहुत तेजी के साथ शुरू होने जा रहा है।
More Stories
देश छोड़कर भाग रहे पाकिस्तान सेना प्रमुख गिरफ्तार:
पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह:
हमारी छोरिया छोरो से कम है के: