भारी फोर्स के साथ पुलिस ने डिस्टलरी का वेयरहाउस सील किया
लखनऊ। गोंडा के नवाबगंज स्थित डिस्टलरी से हजारों लीटर ईएनए चोरी के मामले को पुलिस ने गबन का मामला मानते हुए वेयरहाउस सील कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक आज एडिशनल एसपी गोंडा की मौजूदगी में स्टार लाइट का वेयरहाउस सील कर दिया गया।
जानकारी मिली है कि यह पूरी कार्रवाई प्रमुख सचिव आबकारी विभाग के निर्देश पर की जा रही है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में सहायक आबकारी आयुक्त और डिप्टी एक्साइज कमिश्नर से पूछताछ की जाएगी। पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि अक्टूबर 23 से यह रिसाव हो रहा था और नवंबर 2024 तक यह रिसाव चला लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने टैंक से रिसाव रोकने की कोई कोशिश ही नहीं की। इतना ही नहीं 11 महीने की मासिक रिपोर्ट में यदि रिसाव की जानकारी मुख्यालय को थी तो मुख्यालय स्तर पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई यह भी अपने आप में बड़ा सवाल है। यह भी जानकारी मिली है कि वर्तमान में संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ और पूर्व में देवीपाटन मंडल के डिप्टी एक्साइज कमिश्नर दिलीप कुमार मणि त्रिपाठी ने भी अपनी त्रैमासिक रिपोर्ट में इस रिसाव को नजरअंदाज किया जिससे उनकी संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता। जॉइंट ईआईबी जैनेंद्र उपाध्याय की जानकारी में भी यह रिसाव था लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। डिस्टलरी में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त आरपी चौहान और जिला आबकारी अधिकारी लवानिया की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: