बंद नहीं होगा अतिक्रमण विरोधी अभियान:
प्रतापगढ़। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के दायरे में आने वाले सभी स्ट्रक्चर तोड़े जाएंगे। इस समय अतिक्रमण विरोधी अभियान चल रहा है और यह अभियान नगर पालिका के सभी वार्डों में चलाने की योजना है। स्टेशन रोड निर्मल पैलेस चौराहा भगवा चुंगी बाबागंज सदर बाजार में यह अभियान चल रहा है और आज उसका तीसरा दिन है।
व्यापारी इस बात को लेकर भयभीत है कि नगर पालिका पंजाबी मार्केट सब्जी मंडी के अलावा सदर बाजार से जोगापुर तक सड़क के दोनों किनारे कथित रूप से अतिक्रमण के दायरे में आने वाले मकान और दुकान तोड़ने की कोशिश में है।
More Stories
रवि गुप्ता और श्याम सुंदर टाऊ भाजपा विरोधी घोषित:
सन्दीप मॉडवेल की वसूली की शिकायत पहुंची शासन में:
क्या पैसा लेकर की गई पोस्टिंग: