प्रतापगढ़। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को 117वीं बार संबोधित किया ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 2025 में 26 जनवरी को संविधान लागू हुए 75 साल पूरे हो रहे हैं। ये हमारे लिए गर्व की बात है। पीएम मोदी ने कहा कि संविधान की वजह से ही आज मैं आपसे बात कर पा रहा हूं। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में किसान, कैंसर और AI जैसे मुद्दों पर बात की है। इसके साथ ही महाकुंभ को लेकर भी बात कही है। पीएम ने इसमें डिजिटल अरेस्ट, स्वामी विवेकानंद, NCC, लाइब्रेरी जैसे मुद्दों पर बात की।पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ही हफ्ते पहले इजिप्ट में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता का भी जिक्र किया। वहां के बच्चों ने भारत की संस्कृति और दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को बताने वाली पेंटिंग्स तैयार की थी। पीएम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी युवाओं की सराहना किया और प्रशंसा किया। पीएम मोदी ने कहा कि 2024 में हम फिल्म जगत की कई महान हस्तियों की 100वीं जयंती मना रहे हैं। राज कपूर जी ने फिल्मों के माध्यम से दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया। रफी साहब की आवाज में वो जादू था, जो हर दिल को छू लेता था।
पीएम मोदी ने अपील करते हुए कहा कि देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए constitution75.com नाम से एक खास वेबसाइट भी बनाई गई है।जिसमें संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं, अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं, संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं।
भाजपा प्रतापगढ़ के लिए आज एक गौरव का भी क्षण था। जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मन की बात का लाइव प्रसारण आज जनपद प्रतापगढ़ की सदर विधानसभा के बरियासमुद्र ग्राम बूथ नम्बर 246 में हुआ। जिसमें दूरदर्शन चैनल के पत्रकारों द्वारा उपस्थित लोगों से संवाद किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मोदी जी द्वारा महाकुंभ और संविधान के लिए गए कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संयोजक युवराज राजेश सिंह रहे।
जिला प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ल ने बताया कि लगभग 2500 बूथों पर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात सुनी गई ।
इस अवसर पर सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य, सदस्य विधानपरिषद उमेश द्विवेदी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह नन्दन, पूर्व सांसद संगमलाल गुप्ता, पूर्व विधायक धीरज ओझा, पूर्व मंत्री अवधेश मिश्र, जिला महामंत्री द्वय राजेश सिंह, पवन गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा रोहित मिश्र,प्रदेश मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा धनंजय शुक्ला, जिला मंत्री रामजी मिश्र, राम आसरे पाल,पूर्व जिला अध्यक्ष के के सिंह, राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट राकेश सिंह, अंशुमान सिंह, विजय मिश्र,शिव शंकर सिंह,विशाल विक्रम सिंह,अशोक मिश्र, जिला सह मीडिया प्रभारी देवेश त्रिपाठी, रजत सक्सेना, मुदित सिंह, ओम प्रकाश पांडेय गुड्डू,विक्रम सिंह, पंकज मिश्र,सचिन सिंह, साधु दुबे, पिंकी दयाल, अजय सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं मातृ शक्ति उपस्थित रही।
More Stories
प्रमुख सचिव और कमिश्नर की अयोग्यता के चलते लटकी आबकारी नीति:
शंकराचार्य के पंडाल में भीषण आग:
घोटालों का महाकुंभ: