अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

खबर का असर;

गोंडा की स्टार लाइ डिस्टलरी में हुए ईएनए घोटाले में बड़ी कार्रवाई:

डिस्टलरी में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान निलंबित, डिप्टी और जॉइंट की भूमिका की भी होगी जांच:

लखनऊ। गोंडा के नवाबगंज स्थित स्टार लाइट डिस्टलरी में हुए लाखों लीटर ईएनए घोटाले को लेकर अवध भूमि न्यूज़ में लगातार प्रकाशित खबरों का आबकारी विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी आयुक्त के मंसूबे पर पानी फेरते हुए आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने डिस्टलरी में टेनेट सहायक आबकारी आयुक्त राम प्रीत चौहान को निलंबित कर दिया है तथा डिप्टी और जॉइंट की भी इस घोटाले में भूमिका की जांच का आदेश दिया है। बता दे कि इस डिस्टलरी में लाखों लीटर

ईएनए अवैध रूप से डिस्टलरी द्वारा उपभोग कर शराब बनाई गई और अवैध निकासी करते हुए विभाग को करोड़ों रुपए की राजस्व क्षति कर दी। अवध भूमि न्यूज़ में इस संबंध में प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की गई जिसका आबकारी मंत्री द्वारा संज्ञान लिया गया और बड़ी कार्रवाई की गई है।

विशेष सचिव दिव्य प्रकाश गिरी को मिली जांच:

मिली जानकारी के मुताबिक घोटाले की जांच विशेष सचिव आबकारी दिव्य प्रकाश गिरी को सौंप दी गई है। दिव्य प्रकाश गिरी को पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट 1 महीने में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। दिव्य प्रकाश गिरी इस प्रकरण में पर्यवेक्षक अधिकारियों की भूमिका की भी जांच करेंगे

मंत्री ने प्रमुख सचिव और कमिश्नर को किया तलब:

खबरिया भी है कि कल इस घोटाले के संबंध में विभागीय मंत्री नितिन अग्रवाल ने प्रमुख सचिव वीना कुमारी मीणा और कमिश्नर आदर्श सिंह को तलब किया है। मंत्री नितिन अग्रवाल गोंडा के एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल घोटाले में शामिल अधिकारियों को मुख्यालय द्वारा संरक्षण देने से बेहद नाराज हैं।

About Author