अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

घोटालों का महाकुंभ:

कुंभ 2019: 400 करोड़ का घोटाला !

ट्रैक्टर की जगह निकला कार, मोटरसाइकल और मोपेड !

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने 2021 के कैग रिपोर्ट के आधार पर कुंभ 2019 में भारी घोटाले की जांच की मांग की है.

यूपी के मुख्य सचिव को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि 2019 के कुंभ के संबंध में कैग की अत्यंत विस्तृत रिपोर्ट में पीडब्ल्यूडी, पुलिस, स्वास्थ्य, नगर विकास विभाग सहित तमाम विभागों में भारी अनियमितता के तथ्य विस्तार से अंकित हैं.

इनमें बिना वित्तीय स्वीकृति के नियम विरुद्ध ढंग से ठेका दिया जाना, स्वीकृत दरों से अधिक दरों पर भुगतान किया जाना, ठेकेदारों को तमाम प्रकार की अनुचित वित्तीय लाभ दिया जाना, किए गए कार्यों की गुणवत्ता का समुचित आकलन नहीं किया जाना आदि शामिल हैं.

रिपोर्ट में सड़कों, पैंटून ब्रिज, टेंट, पंडाल, शौचालय और बैरिकेडिंग में अनियमितताओं का विशेष उल्लेख है. रिपोर्ट में कच्चे कामों में अधिक अनियमितता होने की बात कही गई है.

रिपोर्ट में कई ऐसे मामले भी सामने आए, जहां अभिलेखों पर ट्रैक्टर से काम दिखाया गया है किंतु वे वाहन नंबर वास्तव में कार, मोटरसाइकिल और मोपेड के निकले. इसी प्रकार रिपोर्ट में खनन विभाग द्वारा निर्गत एमएम 11 से मिलान के बिंदु पर भी तमाम अनियमितताएं अंकित हैं.

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इन सभी अनियमितताओं को मिलाकर लगभग 400 करोड रुपए का वित्तीय घोटाला सामने आता दिखता है. उन्होंने मुख्य सचिव से रिपोर्ट में अंकित समस्त अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है और कहा है कि यदि इस संबंध में अविलंब समुचित कार्यवाही नहीं होती है तो वे इसे सक्षम फोरम पर ले जाएंगे…

About Author