अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

डीपीआरओ जाएंगे जेल:

फर्जी आख्या मामले में  महेशगंज थाने में की गई शिकायत:

प्रतापगढ़। लगता है डीपीआरओ श्रीकांत गरबे के पाप का घड़ा भर चुका है। परिवार रजिस्टर की नकल में ओवरराइटिंग करके एक ही व्यक्ति की दो बार अमृत प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में गलत रिपोर्ट लगाने के मामले में विश्व दीपक त्रिपाठी नाम के एक शिकायतकर्ता ने  महेशगंज थाने में  प्राथमिक की दर्ज करने के लिए शिकायती पत्र दिया है।

मामला बाबागंज ब्लॉक क्षेत्र के चेतरा  गांव का है। इस गांव के महारानी दिन सरोज की मौत 2014 में  हुई थी इसके बाद स्थानीय लेखपाल ने महारानी दिन के बेटों के नाम वरासत दर्ज कर दी। आरोप है कि  महारानी दिन के पुत्रों ने पंचायत सचिव से मिली भगत करके 2015 में महारानी दिन सरोज का ही दूसरा मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवा दिया। इस मामले की शिकायत गांव के ही विश्व दीपक त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर किया जिसकी जांच करते हुए सहायक विकास अधिकारी प्रभुनाथ और डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने शिकायत को सही पाया बावजूद इसके फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले तत्कालीन पंचायत सचिव से लंबी डील करके पंचायत सचिव के पक्ष में  झूठी और फर्जी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड कर दी। अब इसी मामले की शिकायत महेशगंज थाने में की गई है। थाना अध्यक्ष ने कहा है कि इस मामले में वह तह तक जाएंगे। लिखित रूप से झूठी और फर्जी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के बाद डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे कि सत्य निष्ठा ही संदिग्ध हो गई है ऐसे मामले में उन्हें बर्खास्त किया जा सकता है।

About Author