मस्जिदों और मदरसे के लिए 32 लाख ईदी ( उपहार) हो रहे हैं तैयार:

नई दिल्ली।रमजान के पवित्र महीने और आगामी त्योहार ईद, गुड फ्राइडे, ईस्टर नवरोज एवं भारतीय संवत नववर्ष के उपलक्ष्य में बीजेपी ने ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के माध्यम से बीजेपी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचेगी। साथ ही बीजेपी ने देशभर में ईद मिलन समारोह के आयोजन करने की भी योजना बनाई है।
पदाधिकारी, 32 हजार मस्जिदों से संपर्क कर 32 लाख जरूरतमंदों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट के माध्यम से उपहार स्वरूप जरूरत की चीजें पहुंचाएंगे। उन्होंने ने भी कहा कि हमें रमजान के महीने में मिस्कीन, कमजोर पड़ोसी और गरीब रिश्तेदारों की दिल खोलकर मदद करनी चाहिए। इसलिए बीजेपी ने ये कार्यक्रम करने की योजना बनाई है ।
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी जिला स्तर पर देशभर में ईद मिलन समारोह का आयोजन करेगा। इस मुद्दे पर न्यूज 24 से बात करते हुए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी में कहा कि मोर्चे के 32 हजार पदाधिकारी, 32 हजार मस्जिदों से संपर्क कर 32 लाख जरूरतमंदों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट के माध्यम से उपहार स्वरूप जरूरतमंदों को तो फिर भेंट करेगी।
More Stories
ई लाटरी के लिए दूसरे राउंड की दुकानों के लिस्ट जारी:
आशीष श्रीवास्तव अध्यक्ष:
अवध भूमि न्यूज़ की खबर पर भाजपा की मोहर: