तस्करी के जरिए झारखंड और बिहार भेजी जा रही थी शराब:

सोनभद्र। आबकारी विभाग की मिलीभगत से पंजाब और हरियाणा के तस्कर किस तरह सोनभद्र और मिर्जापुर के रास्ते बिहार और झारखंड में तस्करी कर रहे हैं आज यह फिर से देखने में आया है।
कागजों में इंडियन ऑयल का एक टैंकर जालंधर से गैस लेकर झांसी के लिए चला। रास्ते में सोनभद्र पुलिस ने रोका चेक किया तो पता चला कि टैंकर में गैस नहीं, 900 पेटी शराब थी, जो #झारखंड के रास्ते #बिहार पहुंचनी थी। ड्राइवर जगमाल सिंह गिरफ्तार हुआ है। बताया जा रहा है कि इसी रास्ते से नियमित रूप से झारखंड और बिहार के लिए शराब तस्करी होती रही है। आबकारी विभाग का प्रवर्तन इकाई केवल वसूली में व्यस्त रहती है। ऐसा संभव नहीं है कि बिना विभाग के बड़े अधिकारियों के तस्कर इस रास्ते से गुजर सकते हैं। बताया जाता है कि शराब की तस्कर आबकारी विभाग के बड़े अधिकारियों को प्रतिमाह मोटी रकम देते हैं बदले में विभाग पूरी तरह निष्क्रीय हो जाता है। सूत्रों ने दावा किया है कि मिर्जापुर सोनभद्र और चंदौली जनपद में लाइसेंसी दुकान के जरिए शराब का जितना कोटा उठाया जाता है उतना ही शराब तस्करी भी होती है।
सप्लायर कौन है इसको लेकर पुलिस की तलाश जारी है।
More Stories
सीपी राधा कृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार:
राजनाथ सिंह के कहने पर मैंने बसपा तोड़ी: राजा भैया
सगरा सुन्दरपुर में दबंगई : राम धन सरोज के घर अराजकतत्वों का हमला, महिलाओं को पीटा