
लखनऊ। 2027 के लिए विभिन्न राजनीतिक दल अपने सियासी समीकरण तैयार कर रहे हैं और इसी क्रम में जनसत्ता दल सुप्रीमो राजा भैया और करणी सेवा के नेताओं के बीच बढ़ती प्रगाढ़ता के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आगरा में करणी सेना के निमंत्रण पर आगरा पहुंचे राजा भैया से करणी सेना के तमाम नेताओं ने समाज और सियासत पर चर्चा की। चर्चा तो यहां तक है कि राजा भैया से 2027 में अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की गुजारिश की गई और राजपूत करणी सेना के समर्थन की भी बात कही गई। हालांकि अभी दोनों पक्षों की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि 2027 के लिए राजा भैया अपनी पार्टी के राजनीतिक समीकरण को मजबूत करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं और इसी कड़ी में उनका यह बड़ा प्रयास है। राजा भैया खुलकर राणा सांगा के मुद्दे पर करणी सेना के पक्ष का समर्थन कर रहे हैं।
More Stories
कुछ बड़ा होने वाला है!
अंसल गैंग के सक्रिय सदस्य:
वकील पर बरसी पुलिस की लाठियां;