
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग से बहुत बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती में कई सहायक शिक्षकों की सेवा समाप्त की जाएगी। विभाग द्वारा सभी जनपदों से 69000 शिक्षक भर्ती के सहायक शिक्षकों की पूरी सूची मांगी है।
साथी विभाग में यदि निर्देश जारी किया है कि 69000 शिक्षक भर्ती के चयन सदस्यों की सूची और साथ ही साथ 20 दिसंबर 2018 तक आवेदन न करने के बावजूद भर्ती में शामिल किए गए अभ्यर्थियों का भी विवरण मांगा गया है। यह भी कहा जा रहा है कि हजारों शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने 20 दिसंबर 2018 की आवेदन की अंतिम तिथि तक बीटीसी प्रमाण पत्र नहीं जमा कर पाए थे और तमाम शैक्षणिक अभिलेख के बिना ही आवेदन कर दिया था अब ऐसे सभी शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इससे पहले आरक्षण की प्रक्रिया का पालन नहीं करने के चलते इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भर्ती निरस्त कर नए सिरे से मेरिट लिस्ट जारी करने का आदेश दिया था इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी जहां इस पूरे मामले पर अभी तक स्थगन आदेश लगा हुआ था लेकिन अचानक प्रदेश सरकार द्वारा जारी इस आदेश के बाद 69000 शिक्षक भर्ती के सहायक शिक्षकों पर मुसीबत के बादल मंडराने लगे हैं।

More Stories
आबकारी विभाग में पदोन्नति पर उठा विवाद: ‘लिफाफा तंत्र’ ने बढ़ाई बेचैनी
लखनऊ में पकड़ी गई अवैध शराब फैक्ट्री:
महोबा: जिला आबकारी अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, विभाग में हड़कंप