
.. कटैया स्टेडियम में पिता की याद में बेटे अभिनव त्रिपाठी ने किया है, दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर करेंगे दोपहर एक बजे शुभारंभ
प्रतापगढ़। कटैया स्टेडियम में दस जनवरी शनिवार से स्व.अजय कुमार त्रिपाठी कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज आगाज हो रहा है। जिसमें जिले भर के युवा खिलाड़ी अपना दम खम दिखाएंगे। युवाओं के लिए यह कार्यक्रम लाखों रुपए खर्च करके युवा कारोबारी अभिनव त्रिपाठी ने अपने पिता स्वर्गीय अजय कुमार त्रिपाठी की याद में आयोजित किया है।
आयोजक युवा व्यापारी अभिनव की सोच है कि जिले के गांव में एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्हें मौका मिलना चाहिए। अभिनव के अनुसार उनके स्व.पिता अजय कुमार त्रिपाठी जिले के अधिवक्ता संगठन जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के महामंत्री रहे। उनकी सदैव सोच रही कि असली प्रतिभा हमारे गांव में बसती है। उन्हें निखारने के लिए प्रयास करने की जरूरत है। पिता की बातों को जेहन में रखते हुए उन्होंने ने पिता की इस सोच को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह क्रिकेट प्रतियोगिता कटैया गांव के स्टेडियम में आयोजित की जा रही है।गांव के प्रधान तूफान सिंह सहित क्षेत्रीय लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है। रनर विनर सभी टीमों के लिए पुरस्कार, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, हैट्रिक सभी पर पुरस्कार पहले से ही घोषित कर दिया गया है। क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को दोपहर एक बजे पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर करेंगे। उद्घाटन के अवसर पर अभिनव त्रिपाठी भी मौजूद रहेंगे।बीस टीमों ने अपना नामांकन कराया है।यह क्रिकेट प्रतियोगिता दस दिन तक चलेगी। कार्यक्रम के संयोजक आशुतोष शुक्ल “गगन”, व्यवस्थापक मनीष शुक्ल, राम भुवन एवं विपिन की देखरेख में यह टूर्नामेंट हो रहा है।




More Stories
आरटीआई में बड़ा खुलासा: टपरी शराब घोटाले की शपथपत्र पर शिकायत, SIT रिपोर्ट और 20 करोड़ के आरोप—फिर भी प्रमुख सचिव आबकारी खामोश:
आबकारी विभाग की निरीक्षण प्रक्रिया पर सवाल, स्वतंत्र जांच की उठी मांग: प्रथम निरीक्षण के रिकॉर्ड और पक्के मुआयने में विरोधाभास की चर्चा:
अखिलेश यादव की मदद पाकर भावुक हुई खुशी दुबे, रुंधे गले से जताया आभार: मां के इलाज के लिए सोशल मीडिया पर मांगी थी मदद: