अंबेडकर नगर। मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री इस समय देश-विदेश की मीडिया में छाए हुए हैं। उनके दरबार भूत प्रेत झाड़-फूंक और तमाम आडंबर के समर्थन में और विरोध में पूरे देश में चर्चा परिचर्चा का दौर चल रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में बजरंगबली हनुमान जी के अनन्य मधुसूदन मिश्रा उर्फ कल्लू बाबा की चर्चा भी शुरू हो गई है।
कहा जाता है कि मधुसूदन मिश्रा उर्फ कल्लू बाबा अंबेडकर नगर भीटी तहसील अंतर्गत बथुआ गांव में रहते हैं। जहां वह मां दुर्गा और बजरंगबली की उपासना करते हैं। कहा जाता है तो उन्हें ऐसे विशिष्ट सिद्धियां प्राप्त है कि वह पलक झपकते ही उनके दरबार में आने वाले भक्तों के भूत वर्तमान और भविष्य की घटनाओं को पहचान लेते हैं।
आडंबर और दिखावे से दूर रहते हैं कल्लू बाबा:
मधुसूदन मिश्रा उर्फ कल्लू बाबा के भक्तों में बड़े न्यायाधीश साहित्यकार पत्रकार विधायक सांसद मंत्री केंद्रीय मंत्री भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र आदि हैं फिर भी बाबा कभी दिखावा नहीं करते। कोई दरबार नहीं लगाते।
मन की बात जान लेते हैं
कहा जाता है जी बाबा मधुसूदन मिश्रा के यहां अर्जी लगाते हैं वह मन की बात जान लेते हैं और उस समय भक्तों के मन में उठ रहे सभी सवालों का सीधा जवाब देने लगते हैं। वह ज्यादातर सनातन धर्म में जो व्यवस्था है उसी के अनुरूप उपाय बताते हैं गंगा स्नान जब तक यज्ञ हवन और अपने इष्ट की साधना करने का ही उपदेश देते हैं।
वर्तमान समय में पूर्वांचल ही नहीं बुंदेलखंड मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के लोग मधुसूदन मिश्रा उर्फ कल्लू बाबा के मुरीद हैं
More Stories
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा: