मलाईदार पोस्टिंग के लिए मुबारक अली और प्रसेन रॉय के माध्यम से चल रही वसूली:

प्रयागराज। पूर्व में आबकारी मुख्यालय में तैनात रह चुके आबकारी विभाग के विशेष सचिव दिव्य प्रकाश गिरी फिर से चर्चा में है। कहा जा रहा है कि निरीक्षक से सहायक आबकारी आयुक्त में बंद लिफाफे का खेल उन्हीं के निर्देशन में खेला गया जिसमें कई लोग का लिफाफा बंद ही रह गया जबकि लिफाफे का आदान प्रदान करने वाले तमाम लोगों का प्रकरण रातों-रात निपटाया गया। खबर आ रही है कि सहायक आबकारी आयुक्त बने 29 अधिकारी मलाईदार पोस्टिंग के लिए उनके खास सहायक आबकारी आयुक्त कार्मिक मुबारक अली और दिव्या प्रकाश गिरी की कृपा से 12 वर्ष से एक ही पटल पर काबिज प्रसेन रॉय के माध्यम से वसूली की चर्चा है। बताया जा रहा है की पोस्टिंग में किसी तरह की कोई पारदर्शिता नहीं होगी उसी को जिले में डीईओ और महत्वपूर्ण डिस्टलरी का चार्ज मिलेगा जो दिव्य प्रकाश गिरी का करीबी होगा। दिव्य प्रकाश गरीबों का कौन होगा इसको लेकर तरह-तरह की टर्म्स एंड कंडीशन अप्लाई होगी। बताया जा रहा है कि अगले एक से दो दिनों के अंदर सहायक आबकारी आयुक्त की जिलों में डिस्टलरी में पोस्टिंग हो जाएगी और जिनका कोई जुगाड़ नहीं होगा उनका प्रवर्तन में जाना तय है।
More Stories
भारतीय अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका:
क्यों चर्चा में है आरएसएस का शीश महल:
लागत से कम दाम पर बिकने लगी शराब: