लखनऊ। यूपी में अब तक के सबसे बड़े छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी की छापेमारी जारी है ।इसका खुलासा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने किया। दरअसल, ED को किसी ने इसकी गोपनीय शिकायत की थी। इसी की पड़ताल में ED यूपी के 6 जिलों में ताबड़तोड़ छापे मारे तो पूरे मामले की पोल खुली। ED को कई ऐसे डॉक्यूमेंट हाथ लगे हैं, जिसमें अल्पसंख्यक, SC-ST स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप में 100 करोड़ रुपए का घपला हुआ है।
फर्जी एडमिशन के माध्यम से खोले गए तीन हजार से ज्यादा बैंक खाते
कई नामी-गिरामी शिक्षण संस्थानों की मिलीभगत से धन राशि हड़पने की साजिश रची गई। घोटाले बाजों ने बैंक एजेंटों को अपनी साजिश का हिस्सा बनाया और उनकी सहायता से फर्जी छात्रों के 3000 से ज्यादा अकाउंट खोले। इस अकाउंट में न केवल धनराशि भेजी गई बल्कि पासबुक और चेक बुक भी हासिल कर लिया गया। बाद में शिक्षण संस्थानों में चेक बुक के माध्यम से लगभग 110 करोड रुपए की धनराशि डकार गए।
सूत्रों का मानना है कि यह घोटाला और बड़ा और व्यापक हो सकता है क्योंकि अभी तक केवल 3000 अकाउंट और उस में डाली गई धनराशि का ही पता चला है जबकि कहां जा रहा है कि यह संख्या 30000 से अधिक हो सकती है और घोटाला करीब 2000 करोड़ रुपए से अधिक हो सकता है।
More Stories
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा: