अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

एक किसान की वजह से भाजपा की भारी फजीहत: चुनावी पोस्टर बदलने को मजबूर हुई भाजपा

जयपुर। जैसलमेर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी ने ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान शुरू किया। इसी अभियान के बैनर सड़कों पर लगाए गए। अब इन्हीं बैनर में से एक बैनर को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल बीजेपी ने 19 हजार से अधिक किसानों की जमीन नीलाम होने का हवाला देकर एक पोस्टर जारी किया था।

अब इस पोस्टर को लेकर सियासत गर्म हो गई है। बीजेपी के अभियान वाले पोस्टर में जिस किसान की फोटो का इस्तेमाल किया गया, उस किसान ने बीजेपी के इस पोस्टर को लेकर अपनी आपत्ति जताई है। किसान ने बीजेपी पर खुद को बदनाम करने का आरोप लगाया है।

किसान ने कहा कि ‘मुझ पर ना तो कोई कर्जा है, ना ही मेरी कोई जमीन नीलाम हुई है।’ उसकी फोटो का बिना इजाजत इस्तेमाल किया गया है।

यह फोटो और कोई नहीं जैसलमेर के रामदेवरा के रिखियों की ढाणी के किसान माधुराम जयपाल (70) की है। यह बैनर पूरे प्रदेश में लगाया गया। ताज्जुब तो इस बात का है कि किसान माधुराम को पता ही नहीं कि उसकी फोटो बीजेपी के बैनरों पर लगी है।

बीजेपी के ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के तहत यह बैनर काफी सुर्खियों में रहा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बैनर पर लगी फोटो वाले किसान माधुराम को इस बात की भनक तक नहीं है कि उसकी फोटो पूरे राजस्थान के बैनरों पर लगी है। इस दौरान गत दिनों उनके गांव का एक युवक, जिसने जयपुर में माधुराम की फोटो जयपुर के कई स्थानों पर लगे बैनरों पर लगी हुई देखी, इसको लेकर वह भी चौंक गया। उसने उस बैनर की फोटो खींचकर गांव के एक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की। इसके बाद इस मामले का माधुराम के बेटे को पता लगा।

About Author