योरुसलम। बीती रात हमास के आतंकियों ने इसराइल पर हजारों की संख्या में रॉकेट से हमला किया और कई शहरों में घुस गए इसके बाद आपात मीटिंग में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीन के नेता होने तक युद्ध करने का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि इस बार इसराइल सीमित ऑपरेशन नहीं करेगा बल्कि प्रतिबंधित परमाणु बम भी बरसा सकता है। इसको लेकर रूस और यूक्रेन युद्ध में पहले से ही हलाकान दुनिया के तमाम देशों को इस्लामी और क्रिश्चियन के बीच एक खूनी युद्ध देखना पड़ सकता है। एक और इजरायल के संभावित हमले से फिलीस्तीन को बचाने के लिए इस्लामिक देश का समूह जहां सक्रिय हो गया है।वहीं अमेरिका कनाडा ऑस्ट्रेलिया और पश्चिमी देश तथा नाटो समूह से जुड़े देश भी इसराइल के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
जानकारों का मानना है कि अगर इसराइल ने युद्ध में अपनी पूरी ताकत झोंक दी तो मात्र तीन से 5 दिन में फिलिस्तीन का नामोनिशान मिट सकता है।
फिलिस्तीन के अलेक्सा मस्जिद पर इस्रायली बलों ने पिछले साल कार्रवाई की थी जिस पर हमास ने प्रतिक्रिया में इजरायल से खूनी बदले की चेतावनी दी थी।
More Stories
हरियाणा की एक ट्रक अंग्रेजी शराब लखनऊ में पकड़ी गई:
आबकारी निरीक्षक की पति अपनी निरीक्षक पत्नी के नाम पर कर रहा था वसूली: आबकारी निरीक्षक का सिपाही पति को एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा:
चलती ट्रेन से अलग हुए कई डिब्बे: