अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

गरीबी के चलते बाप ने लगाई मासूम बेटे की बोली: गरीबी और कर्ज से परेशान है परिवार

Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. जहां सूदखोरों की दबंगई से परेशान होकर एक पिता अपने ग्यारह साल के बेटे को बेचने के लिए मजबूर हो गया. जिसके बाद वो अपने पूरे परिवार के साथ गांधी पार्क बस स्टैंड चौराहे पर बैठक गया. पिता ने अपने गले में एक तख्ती लटका ली कि ‘मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे बेटा बेचना है’ ।

ये मामला महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के असदपुर कयाम इलाके का रहा है, जहां रहने वाले राजकुमार ने कुछ महीनों पहले एक जमीन खरीदी थी. इसके लिए उसने एक शख्स से कुछ रुपये उधार लिए थे. राजकुमार का कहना है कि कर्ज देने के कुछ दिन बाद ही वो उसे परेशान करने लगा. उसने कर्ज के पैसे निकलवाने के लिए राजकुमार की जमीन के कागज ले लिए और उन्हें बैंक के पास गिरवी रखकर उनपर लोन ले लिया. 

About Author