लखनऊ। आबकारी महक में पहले एडिशनल कमिश्नर के रूप में तमाम गमले घोटाले को अंजाम दे चुके विशेष सचिव दिव्य प्रकाश गिरी ने फिर खेल शुरू कर दिया है। कहां जा रहा है कि इनके संरक्षण में आबकारी महकमें द्वारा डिस्टलरी और विभागीय इंस्पेक्टर तथा लाइसेंसी के लिए खरीदे जाने वाले डिजिटल अल्कोहल मीटर जो कि बाजार भाव से 5 गुना महंगे दाम पर खरीदने की तैयारी चल रही है उसको लेकर दिव्य प्रकाश गिरी ने आबकारी आयुक्त और विभाग का बचाव करते हुए कहा कि कोई भी निर्णय लेना आयुक्त के अधिकार क्षेत्र में आता है।
अवध भूमि न्यूज़ द्वारा जब उन्हें यह बताने की कोशिश की गई कि डिजिटल अल्कोहल मीटर की खरीद में भारी धांधली हो रही है तो उन्होंने इसे सुनने से भी इंकार कर दिया।
आबकारी विभाग द्वारा जो डिजिटल अल्कोहल मीटर लगभग 4 लाख से 5 लाख के बीच खरीदने की तैयारी चल रही है। वही डिजिटल अल्कोहल मीटर शराब कारोबारी अपनी डिस्टलरी के लिए 80000 से ₹100000 के बीच खरीद रहे हैं।
ऐसे में सवाल उठता है कि प्रत्येक डिजिटल अल्कोहल मीटर पर चार से ₹5 लाख तक किसको फायदा पहुंचाने की कोशिश हो रही है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि एंटन पार नामक कंपनी द्वारा जिस डिजिटल अल्कोहल मीटर की आपूर्ति की गई है और आगे की जाने वाली है वह बेहद घटिया किस्म की है।
शराब की कम स्ट्रैंथ को बताती है ज्यादा
शराब माफिया विशेष सचिव और कमिश्नर तथा विवादित कंपनी एंटन पार के बीच दुरभि संधि है। शराब कारोबारी को बिना पैसा दिए अगर विभाग डिजिटल अल्कोहल मीटर उपलब्ध कराता है तो उन्हें दो तरह का फायदा है। पहला फायदा यह है कि उन्हें यह डिवाइस निशुल्क मिल रही है और दूसरा फायदा या है कि एंटन पार की डिजिटल अल्कोहल मीटर उनके द्वारा तैयार कम स्ट्रैंथ की शराब को अधिक स्ट्रैंथ की रीडिंग करता है जो उनके लिए इकोनॉमिकली काफी फायदे का सौदा है और वह करोड़ों का वारा न्यारा कर सकते हैं। बताने की जरूरत नहीं है कि वह जो मुनाफा कमाएंगे उसका हिस्सा इन अधिकारियों को भी जाएगा।
लगभग 200 डिजिटल अल्कोहल मीटर की होनी है खरीद
अगर देखा जाए तो शराब और एथेनॉल बनाने वाली कंपनियों के लिए करीब 200 डिजिटल अल्कोहल मीटर की खरीद का प्रस्ताव है जिसमें लगभग 10 करोड रुपए की बंदर बांट होना तय है।
डिस्टलरी द्वारा खरीदे गए डिजिटल अल्कोहल का दाम
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: