अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

यूपी में 1 हजार primary school बन्द करने की तैयारी। इनमे सात सौ प्रायमरी और 300 अपर प्रायमरी शामिल:

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कम छात्रसँख्या वाले विद्यालय बन्द करने की तैयारी चल रही है। जानकारी मिली है कि प्रदेश भर में कम छात्र संख्या वाले करीब 1हजार स्कूल बंद करने की तैयारी है। इसमें 700 प्रायमरी स्कूल और 300 प्रायमरी स्कूल शामिल है। कहा जा रहा है कि इन विद्यालयों में छात्र संख्या 20 से कम पायी गयी है। इन विद्यालय के छात्रों को पास के दूसरे विद्यालय में शिफ्ट करने के निर्देश दिये गए हैं क्योंकि अब नए शत्र से विद्यालयो का अस्तित्व समाप्त कर शिक्षकों को अन्य विद्यालयो में समायोजित करने की तैयारी है।

About Author