
नई दिल्ली। अभी शाम 5:00 बजे से भारत-पाकिस्तान के बीच जारी जंग समाप्त हो गई है। भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं। बता दे की सुबह से ही चीन और अमेरिका इस दिशा में सक्रिय थे जबकि सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से संपर्क किया था। माना जा रहा है कि चीन और सऊदी अरब का पाकिस्तान पर ज्यादा दबाव था जिसकी वजह से पाकिस्तान को युद्ध विराम के लिए मजबूर होना पड़ा जबकि भारत में सुबह ही संकेत दिए थे कि अगर पाकिस्तान किसी तरह के उकसावे की कार्रवाई नहीं करता तो वह आगे नहीं बढ़ेगा।
पा
More Stories
भारत के कहने पर कराया युद्ध विराम:
इमरान खान की मौत:
संतोष मिश्रा ZRUCC (Zonal Railway Users’ Consultative Committee के सदस्य नामित: