आज ड्रग माफियाओ में उसे समय हड़कंप मच गया जब सहायक आयुक्त औषधि प्रयागराज मंडल प्रयागराज संजय के निर्देशन एवं प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर औषधि निरीक्षक प्रयागराज संतोष कुमार पटेल एवं औषधि निरीक्षक प्रतापगढ़ श्री राहुल कुमार द्वारा ग्राम मिर्जापुर चौहरी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ में अवैध रूप से संचालित एंजेला मेडिको एजेंसी पर सयुक्त रूप से छापे की कार्रवाई की गई। बरामद औषधियों में से 08 औषधि का नमूना जांच एवं विश्लेषण हेतु लिया गया तथा बरामद औषधियो को फार्म 16 पर सीज किया गया। इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर राहुल यादव ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद माननीय न्यायालय में परिवार दाखिल किया जाएगा बरामद औषधीय की कीमत लगभग 1,80,000 हैं l
More Stories
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
डिफेंस कॉरिडोर में करोड़ों का घोटाला:
ग्रेटर नोएडा में जंगल राज: