मंदसौर। जनपद के गरोठ सर्किल क्षेत्र में एक युवक ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ फांसी पर लटक कर जान दे दी
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि उसकी 30 वर्षीय पत्नी के साथ राजू बंजारा नाम का एक युवक आए दिन दुष्कर्म करता था और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था। इस संबंध में एक दिन विरोध करने पर राजू बंजारा ने उसकी पत्नी को निर्वस्त्र करके चौराहे पर पिटाई कर दी जबकि पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की।
न्याय नहीं मिलने पर आहत युवक ने पहले अपने दो मासूम बच्चों को फांसी पर लटकाया और बाद में खुद भी फांसी पर लटक गया इसके साथ ही उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा जिसमें लिखा था कि उसकी पत्नी के साथ यौन दुष्कर्म करने वाले लोगों को फांसी मिलने पर ही उन सब की आत्मा को शांति मिलेगी।
पुलिस अब मामले की जांच करने की बात कह रही है।
More Stories
सेवा ही हमारे संगठन की पहचान:
एसटीएफ का मतलब स्पेशल ठाकुर फोर्स:
कंट्रोल रूम में तैनात हुए शराब कारोबारियों के मुखबिर: