चंडीगढ़. किसान आंदोलन 2.0 के चौथे दिन शुक्रवार को हरियाणा (Haryana) के बॉर्डर्स पर शांति है. यहां पर किसान डटे हुए हैं और अब रविवार तक किसान (Kisan Andolan) दिल्ली की तरफ नहीं बढ़ेंगे. वहीं, हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर (Shambu Border) पर एक किसान की मौत हुई है. किसान को हार्ट अटैक आया और फिर अस्पताल में इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार, 65 साल के ज्ञान सिंह किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. यहां पर अंबाला मे शंभू बॉर्डर पर वह धरना दे रहे थे. वह गुरदासपुर ज़िले के रहने वाले थे. गुरुवार देर शाम उनके सीने में तेज़ दर्द की शिकायत के बाद उन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल, शुक्रवार को उनके पार्थिव शरीर को शंभू बॉर्डर लाया जाएगा और किसान उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.
More Stories
कोविड टैक्स के नाम पर हो रहा हजारों करोड़ रुपये खेल:
मनुस्मृति का विरोध महापाप: राम माधव
धर्म के आधार पर अत्याचार नहीं होना चाहिए: मोहन भागवत