लखनऊ। आज सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री मोती सिंह और अखिलेश यादव की मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो की अभी तक किसी तरफ से पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इस फोटो ने प्रतापगढ़ के सियासत को बेहद गर्म कर दिया है।
चर्चाओं पर भरोसा करें तो इस समय पूर्व मंत्री भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रहे हैं। वह स्वयं इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरना चाहते थे लेकिन भाजपा में उनके दावे को गंभीरता से नहीं लिया गया। ऐसे में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मोती सिंह की मुलाकात क्या गुल खिलाएगी अभी इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगा। सबसे अहम बात यह है कि पूर्व मंत्री मोती सिंह ने यह मुलाकात पट्टी विधायक और अपने चिर प्रतिद्वंद्वी राम सिंह पटेल की उपस्थिति में किया।
More Stories
कोविड टैक्स के नाम पर हो रहा हजारों करोड़ रुपये खेल:
मनुस्मृति का विरोध महापाप: राम माधव
धर्म के आधार पर अत्याचार नहीं होना चाहिए: मोहन भागवत