अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

मोदी से नाराज इजरायल: बोल हमारा साथ क्यों नहीं दिया

नई दिल्ली। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत से नाराज बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के युद्ध रोकने के प्रस्ताव से अनुपस्थित रहकर भारत में उसे निराश किया है। नेतन्याहू ने कहा कि कठिन परिस्थिति में भारत ने इसराइल को निराश किया है।

भारत से किस वजह से खफा हुआ इजरायल? नेतन्याहू ने खुद दिया ऐसा बयान

  • इजरायल और हमास के बीच युद्ध को लेकर हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव लाया गया था जिसमें इजरायल और हमास के बीच शत्रुता को समाप्त कर तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान किया गया था.
  • भारत ने इस प्रस्ताव से दूरी बना ली थी जिसके बाद अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के रुख पर टिप्पणी की है. सोमवार को उन्होंने कहा है कि कोई भी सभ्य देश जिसमें भारत भी शामिल है, इस तरह की बर्बरता को बर्दाश्त नहीं करेगा.
  • इजरायली प्रधानमंत्री ने 27 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र में लाए गए प्रस्ताव को गंभीर रूप से त्रुटिपूर्ण बताया है.

प्रस्ताव पर भारत जैसे मित्र देशों के रुख की आलोचना करते हुए नेतन्याहू ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उस प्रस्ताव में बहुत ज्यादा खामियां थीं, और मुझे यह देखकर दुख हुआ कि हमारे कई मित्र भी इस बात पर जोर नहीं दे रहे हैं कि इजरायल में जो कुछ भी हुआ, उसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए थी. यह ऐसा था कि जिसे भारत जैसा कोई भी सभ्य देश बर्दाश्त नहीं कर सकता… इसलिए मुझे उम्मीद है कि इस तरह के प्रस्ताव दोबारा नहीं लाए जाएंगे.’

About Author