अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

इजराइल का गाजा पट्टी पर भीषण हमला, हजारों फिलिस्तीनी मारे गए

जेरूसलम। हमास के इजराइल में रॉकेट अटैक और इसराइली नागरिकों की हत्या के इंतजाम में बौखलाया इजरायल अब गाजा में व्यापक नरसंहार पर उतर आया है

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीती रात इसराइल ने गाजा के रिहायशी इलाकों में भीषण हमला बोल दिया जिसमें सैकड़ो की संख्या में रिहायशी इमारतें ध्वस्त हो गई और हजारों लोगों के मारे जाने की आशंका है। इसराइल के हमले में एक बहु मंजिला अस्पताल के ध्वस्त होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है चारों ओर की पुकार मची हुई है मलबे के आसपास काफी मात्रा में लाशे बिखरी पड़ी है।

बता दे कि इसराइल ने पहले ही लोगों को गाजा छोड़कर पश्चिमी इलाके में जाने का निर्देश दिया था और इसके लिए एक समय सीमा तय किया था। समय सीमा पूरी हो जाने के बाद इसराइल सैन्य बलों ने पूरी ताकत के साथ गजा को तीनों ओर से घर कर जबरदस्त एयर स्ट्राइक कर दी और इसकी चपेट में बड़ी संख्या में रिहायशी इलाके आ गए जो पूरी तरह मालवे में तब्दील हो गए और हजारों की संख्या में लोगों के मारे जाने की सूचना मिल रही है।

हमास के हमले पर जश्न मनाने वाला इस्लामिक देश का समूह अब खामोश

गजा में हमास को समर्थन करने वाले ईरान जॉर्डन सीरिया तुर्की और पाकिस्तान जैसे मुल्क को इसराइल के भीषण जवाबी कार्रवाई के बाद मानो सांप सूंघ गया है। इसराइल के हमले की निंदा करने के अलावा उनके हाथ में कुछ नहीं रह गया है। जिस ईरान और जॉर्डन सीरिया तुर्की और पाकिस्तान के भरोसे हमास इसराइल से युद्ध का ऐलान कर रहा था अब उसकी गलतफहमी दूर हो गई है क्योंकि इन देशों की ओर से हमास के साथ केवल सहानुभूति और इसराइल के हमले की निंदा की औपचारिकता के अलावा कुछ और हाथ नहीं लगा है। गाजा के लोग हमास का साथ देकर अब पछता रहे हैं लेकिन बहुत देर हो चुकी है।

About Author