प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने थाने पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर लोगों का उत्पीड़न करने वाले कई निरीक्षकों को पैदल कर दिया है। सबसे ज्यादा शिकायत कोतवाली की थी । शिकायत नियमित रूप से पुलिस कप्तान तक पहुंच रही थी। सुनने में आया है कि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता भी उत्पीड़न का शिकार हो गए। इसी तरह कई प्रकरण में उनके द्वारा गंभीर मामलों के आरोपियों की मदद करने और फरियादियों के उत्पीड़न कि शिकायतें आ रही थी। पुलिस कप्तान ने सभी शिकायतों को गंभीर मानते हुए पैदल कर दिया। इसी तरह दिलीपपुर थाने से विवेक मिश्रा और कई अन्य थाना अध्यक्षों की गंभीर शिकायतों को पुलिस कप्तान ने अनदेखी न करते हुए पैदल कर दिया।
तबादलों की सूची कुछ इस प्रकार है
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, डॉ0 अनिल कुमार द्वारा निम्नलिखित निरीक्षक /उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस का स्थानान्तरण तात्कालिक प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर किया जाता है ।
01. निरी0 श्री अभिषेक सिरोही प्र0नि0 थाना फतनपुर से प्र0नि0 थाना कोतवाली देहात।
02. निरी0 श्री राकेश कुमार राय क्राइम ब्रांच से प्र0नि0 थाना फतनपुर ।
03. निरी0 श्री दीप नारायण अति0 निरी0 थाना पट्टी से प्र0नि0 थाना मानिकपुर ।
04. निरी0 श्री श्रवण कुमार सिंह प्र0नि0 थाना महेशगंज से प्रभारी क्राइम ब्रांच।
05. निरी0 श्री आनंदपाल सिंह क्राइम ब्रांच से प्र0नि0 थाना दिलीपपुर ।
06. निरी0 श्री सुभाष चौरसिया अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कार्यालय से प्रभारी डीसीआरबी ।
07. निरी0 श्री सर्वेश कुमार सिंह प्रभारी चुनाव सेल से प्रभारी मॉनिटरिंग सेल ।
08. निरी0 श्री दिवाकर सिंह प्रभारी डीसीआरबी से वाचक पु0अ0 ।
09. निरी0 श्री जयचंद भारती प्र0नि0 थाना मानिकपुर से पुलिस लाइन।
10. उ0नि0 श्री पुष्पराज सिंह चौ0प्र0 चिलबिला थाना कोतवाली नगर से थानाध्यक्ष महेशगंज ।
11. उ0नि0 श्री विवेक कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष थाना दिलीपपुर से पुलिस लाइन।
12. उ0नि0 श्री विनीत उपाध्याय थानाध्यक्ष थाना कोतवाली देहात से पुलिस लाइन।
13. उ0नि0 श्री भृगुनाथ मिश्रा थाना बाघराय से थाना मानिकपुर।
14. उ0नि0 श्री भाईलाल पुलिस लाइन से थाना फतनपुर।
More Stories
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल:
अदानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: