मिर्जापुर। एक युवक को मोबाइल चोरी के शक में पकड़ कर पेड़ की दाल से उल्टा लटका कर बेल्ट और डंडों से पीटा गया इतना ही नहीं पीटते समय नीचे मिर्ची का धुआं भी किया गया। इस दौरान युवक और उसकी मा रहीम की भीख मांगते रहे लेकिन किसी को दया नहीं आई।
जानकारी के अनुसार, यह मामला हलिया ब्लाक के महुगढ़ी गांव का है. यहां के रहने वाले युवक राजेश धरिकार, छोटू धरिकार, हंसराज, राजेश धरिकार ने मोबाइल चोरी के शक में जयशंकर बहेलिया को पकड़ लिया और घर के सामने पेड़ में रस्सियों से बांधकर उल्टा लटकाकर पीटने लगे.
More Stories
गौ तस्कर आलोक आकाश और गोपाल गिरफ्तार:
वसूली कांड की जांच में भी वसूली:
इनसाइड स्टोरी: आखिर क्यों लटकी ट्रांसफर लिस्ट: