प्रयागराज। आबकारी विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में शराब की अवैध तस्करी ओवर रेटिंग और मिलावट को रोकने के लिए 1 नवंबर से 15 नवंबर तक के लिए विशेष सतर्कता अभियान चलाया गया था लेकिन वास्तव में इस अभियान की पोल पट्टी तब खुल गई जब यह सुनने को मिला कि विभाग के सतर्कता विंग से जुड़े सिपाही इंस्पेक्टर aec किसी दुकान पर छापा नहीं मार सकते और ना ही ओवर रेटिंग के मामले में किसी लाइसेंसी पर कार्रवाई कर सकते हैं यह फरमान जैनेंद्र उपाध्याय की ओर से जारी किया गया था। जैनेंद्र उपाध्याय के आदेश का पालन हुआ और गाजियाबाद से वाराणसी तक जमकर ओवर रेटिंग की गई। करोड़ों रुपए के इस खेल में विभाग के बड़े अधिकारी शराब माफियाओं द्वारा सोने के सिक्के से तौले गए।
इस बीच छोटी दीपावली पर एसटीएफ ने कौशांबी में हरियाणा से लाई जा रही करोड़ों रुपए की अवैध शराब बरामद कर आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान की पोल खोल दी। एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि इस बड़े खेल में विभाग के कुछ अधिकारी शामिल हैं जिनका समय आने पर खुलासा किया जाएगा।
अवैध अंग्रेजी शराब से भरे कंटेनर को सैनी कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे दो पर गुलामीपुर के पास पुलिस ने पकड़ा। तलाशी के दौरान कंटेनर नंबर एचआर 55 टी 8169 की तलाशी के दौरान ब्लेंडर प्राइड ब्रांड शराब की 750 एमएल की 140 पेटी शराब बरामद हुई। एक पेटी में 12 बोतल यानी कुल 1680 बोतल बरामद किया गया
More Stories
ईवीएम पर भरोसा नहीं: मायावती
बिग ब्रेकिंग: कार एक्सीडेंट में कृपालु महाराज की बड़ी बेटी की मौत:
पीडीए की हवा निकल गई: हरिश्चंद्र श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष भाजपा