
कानपुर। अभी प्रतापगढ़ के लीलापुर स्टेट बैंक शाखा में हुए करोड़ों रुपए के घपले का मामला सुलझ भी नहीं पाया था कि कानपुर के रुरा स्टेट बैंक के लाकर से लाखों रुपए मूल्य के गहने गायब होने के समाचार से हड़कंप मचा हुआ है। लाकर होल्डर महिला ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू की। पीड़ित महिला के मुताबिक वह अपने लाकर का रिन्यूअल कराने आई थी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शाखा प्रबंधक के साथ जब उसने अपने लाकर की जांच की तो उसमें रखे हुए उसके लाखों रुपए मूल्य के गहने गायब मिले। महिला के मुताबिक उसने 2018 में यह लाकर रजिस्टर्ड कराया था जिसकी अब जांच की गई थी।




More Stories
📰 नोएडा में आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप — करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका, आबकारी आयुक्त और प्रमुख सचिव पर भी उठे सवाल:
धामपुर चीनी मिल पर आयकर विभाग की कार्रवाई से खुलासा — चीनी, मोलासेस और शराब उत्पादन के आंकड़ों में अरबों की हेराफेरी! विभागीय संरक्षण के आरोप से मचा हड़कंप
प्रतापगढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: