आगरा। शराब माफिया रहे पोंटी चड्ढा बेहद करीबी आबकारी महकमें के जॉइंट कमिश्नर राजेश मणि त्रिपाठी जिनका अगले महीने ही रिटायरमेंट होना है अपने रिटायरमेंट से पहले करोड़ों की वसूली अभियान में जुट गए हैं। जानकारी मिली है कि आगरा जोन के अंतर्गत जो भी डिस्टलरी आती है वहां पर बड़े पैमाने पर सब स्टैंडर्ड अल्कोहल का प्रोडक्शन जारी है और संरक्षण के बदले में जॉइंट राजेश मणि त्रिपाठी को मोटा चढ़ावा मिल रहा है। ज्यादातर डिस्टलरी जो कि वेब ग्रुप से जुड़ी है वहां पर कम तीव्रता वाले और सेहत के लिए हानिकारक अल्कोहल तैयार किया जा रहे हैं। डिस्टलरी का समय-समय पर निरीक्षण करने के बजाय जॉइंट कमिश्नर राजेश मणि त्रिपाठी शराब माफियाओं से महीना वसूल रहे हैं।
ताजा जानकारी मिली है कि आबकारी महकमें की ओर से मुआयना करने के लिए इंस्पेक्टर मनीष त्यागी को तकनीकी अधिकारी का प्रभार दिया गया है। इंस्पेक्टर मनीष त्यागी ने जब कई डिस्टलरी का निरीक्षण किया तो सबसे पहले जॉइंट कमिश्नर जिन्हें कमिश्नर सेंथिल पांडियन सी ने मनीष त्यागी के साथ निरीक्षण में लगाया था उन्होंने मौके पर जाने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद जब मनीष त्यागी ने निरीक्षण किया और निरीक्षण आख्या पर हस्ताक्षर के लिए जॉइंट कमिश्नर राजेश मणि त्रिपाठी के पास पहुंचे तो उन्होंने बिना पैसे के निरीक्षण रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया।
राजेश मणि त्रिपाठी जिनका नवंबर महीने में ही रिटायरमेंट है वह इस महीने में अपनी दिवाली को यादगार बनाने के लिए ओवर रेटिंग शराब तस्करी और डिस्टलरी से करोड़ों रुपए की वसूली अभियान में जुट गए हैं यह सब कमिश्नर सेंट्रल पांडियन सी की जानकारी में है फिर भी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़:
अंबेडकर और संविधान के सम्मान के लिए पुलिस और एफआईआर से नहीं डरेगी कांग्रेस: