लखनऊ। 72 घंटे तक बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से पूरा यूपी त्राहि-त्राहि कर उठा था बड़ी कोशिशों के बाद बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्ति पर अपनी सहमति दी थी लेकिन लगता है कि एक बार फिर गतिरोध पैदा हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक हड़ताल में शामिल बिजली कर्मचारियों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई के संकेत दिए हैं और तमाम कर्मचारियों के आए से अधिक संपत्तियों का विवरण जुटाया जा रहा है। इसकी भनक लगते ही बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पुनः आक्रोशित हो गए हैं और 24 मार्च से लखनऊ में जुटने का ऐलान कर रहे हैं। ऐसे भी संकेत मिल रहे हैं कि एक बार फिर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सरकार के दमन और उत्पीड़न के खिलाफ हड़ताल पर जा सकते हैं।
More Stories
मनुस्मृति का विरोध महापाप: राम माधव
धर्म के आधार पर अत्याचार नहीं होना चाहिए: मोहन भागवत
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार