
मुंबई। ग़दर 2 में पैसों की छप्पर फाड़ बारिश के बावजूद सनी देओल तो अब अपने घर का कर्ज नहीं चुकाना होगा। वित्त मंत्रालय के इशारे पर उनका लोन राइट ऑफ कर दिया गया है। बता दें कि सनी देओल पर बैंक ऑफ बड़ौदा का ₹64 करोड़ हाउसिंग लोन का बकाया है।
सनी देओल की फिल्म गदर 2 सुपर डुपर हिट हुई है और 500 करोड़ों रुपए तक की कमाई कर चुकी है बावजूद इसके इन्होंने अपने बैंक के कर्ज को चुकाने में कोई दिलचस्पी नहीं ली तमाम कोशिशों के बावजूद जब उन्होंने बैंक का कर्ज नहीं चुका या तो बैंक में उनके घर की नीलामी का विज्ञापन दिया जो समाचार माध्यमों में सुर्खियां बन गया इसके बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर उनके बैंक कर्ज को बट्टा खाते में डाल दिया गया।
सोशल मीडिया पर उनके बैंक कर्ज को राइट ऑफ किए जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लोग कह रहे हैं कि इस देश में अमीरों के लिए अलग कानून है और गरीबों के लिए अलग कानून है। लोगों ने बैंक के रवैया पर भी सवाल उठाया है। लोगों का कहना है कि कुछ हजार रुपया बताया होने पर बैंक ग्राहकों को अपमानित करते हैं और उन्हें हवालात तक भिजवा देते हैं लेकिन यहां 56 करोड़ रूपया बख्शीश की तरह नामी ग्रामीण अभिनेता पर निछावर कर रही है।
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :