
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मासूम बच्ची का कुछ दरिंदों द्वारा अपहरण कर फिरौती की रकम परिजनों से मांगी गई. फिरौती नहीं देने पर दरिंदों ने मासूम बच्ची की हत्या कर शव को सरसों के खेत में फेंक दिया. दो अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में इन्होंने अपना जुर्म कबूल भी किया है. वहीं बच्ची के शव को सरसों के खेत से पुलिस ने बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई की. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
थाना बाह क्षेत्र के फरेरा गांव में हुकुम सिंह क्लीनिक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. उनकी 5 वर्षीय पुत्री पल्लवी बीते 17 मार्च की शाम को अचानक घर के बाहर खेलते समय गायब हो गई थी. बच्ची के लापता होने पर परिजनों को चिंता हुई और चारों तरफ खोजबीन की, मगर बच्ची का कोई अता-पता नहीं चल सका. जिस पर परिजनों द्वारा पुलिस को मामले से अवगत कराकर बच्ची की गुमशुदगी की FIR दर्ज कराई थी. इस बीच परिजनों पर एक नंबर से कॉल आया और उसने बताया कि बच्ची का अपहरण कर लिया गया है. 6 लाख रुपए फिरौती देने पर वह बच्ची को छोड़ देंगे।
परिजनों के द्वारा फिरौती की रकम नहीं देने पर अपहरणकर्ताओं के द्वारा मासूम बच्ची पल्लवी की हत्या कर उसके शव को गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक सरसों के खेत में फेंक कर दिया. फिरौती की रकम मांगने वाले नंबर को परिजनों द्वारा पुलिस को दिया गया था, जिस पर पुलिस, सर्विलांस, एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जांच करते हुए बुधवार की देर रात को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उन्होंने मासूम की हत्या की घटना की बात कबूली और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बताए गए सरसों के खेत से बच्ची के शव को बरामद किया. मृतक बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
More Stories
सुरक्षा में लापरवाही हुई:
आतंकी हमले के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन:
आतंकी हमला सुरक्षा कर्मियों की नाकामी या साजिश: