अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

सेबी की रिपोर्ट आने से पहले अदानी क्यों बेच रहे अपनी कंपनी के शेयर: शेयर बाजार में मचा हड़कंप

नई दिल्ली। हिंडोन बर्ग के आरोपों की जांच कर रही सेबी ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में टेबल करने के लिए 20 दिन का और समय मांगा है जबकि इसी बीच में गौतम अडानी ने अपनी सभी प्रमुख कंपनियों के शेयर बेचे शुरू कर दिए। अदानी पोर्ट अदानी पावर विल्मर ग्रुप अदानीग्रीन एनर्जी और अडानी एंटरटेनमेंट में उन्होंने अब तक करीब 2 लाख करोड रुपए के शेयर बेचे हैं। अदानी द्वारा अपनी कंपनियों में हिस्सेदारी कम करने के फैसले के बाद शेयर बाजार में अनिश्चितता का माहौल है। लोग बेचैन है कि सेबी की रिपोर्ट आने से पहले अपने महंगे शेयर बेचकर कंपनी के छोटे निवेशकों को कहीं मुश्किल में तो नहीं डाल दिया गया है। यह आशंका इसलिए व्यक्त की जा रही है क्योंकि माना जा रहा है कि सेबी द्वारा जो तथ्य रखे जाने हैं वह अदानी कंपनियों के साथ को नुकसान पहुंचा सकते हैं और इसे एक बार फिर अदानी की कंपनियों के शेयर बाजार बुरी तरह लुढ़क सकते हैं। शायद कंपनी को इस बात का एहसास है इसलिए वह अपनी प्रमुख कंपनियों में कम से कम 20% तक शेयर ऊंचे दामों पर बेचकर अपने संभावित घाटे को संतुलित करना चाह रही है।

दूसरी ओर कहा जा रहा है कि यदि सेबी की रिपोर्ट में यदि हिंडोन वर्ग की रिपोर्ट अगर आंशिक रूप से भी सही पाई गई तो कंपनी की मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं। शेयर लुढ़कने से एलआईसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ पर भी कुठाराघात हो सकता है यदि ऐसा हुआ तो बड़ी मुश्किल से पटरी पर लौट रही भारतीय अर्थव्यवस्था की चुनौतियां बढ़ जाएंगी।

About Author

You may have missed