लखनऊ। चुनाव घोषणा से ठीक पहले योगी सरकार ने पियक्कड़ों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार शराब से आय बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार 893 नई देसी व विदेशी मदिरा की दुकान खोलने जा रही है। कहां जा रहा है कि इससे शराब से मिलने वाले राजस्व में बड़ी बढ़ोतरी होगी।
गोरखपुर खुलेगी सबसे ज्यादा दुकान
893 दुकानों की सूची देखने के बाद यह सामने आया है कि गोरखपुर में सबसे ज्यादा दुकान खुलने वाली हैं। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में नई दुकान खुलेंगी।
चुनाव आचार संहिता में क्या हो सकता है दुकानों की नीलामी का टेंडर
कुछ लोगों का यह भी कहना है कि चुना आचार सहिता के प्रभावी रहते हुए नई दुकानों का आवंटन या उनके लिए किसी प्रकार का निविदा जारी करना आपत्तिजनक हो सकता है। देखना होगा कि क्या चुनाव के दौरान दुकानें आवंटित चीज सकेंगी या नहीं।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़:
अंबेडकर और संविधान के सम्मान के लिए पुलिस और एफआईआर से नहीं डरेगी कांग्रेस: