यूपी के सुल्तानपुर में एक हड्डी रोग विशेषज्ञ की बड़ी लापरवाही सामने आई है. डॉक्टर पर आरोप है कि उन्होंने एक वृद्ध महिला के टूटे पैर का ऑपरेशन करने के बजाय दूसरे पैर का ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन रूम से जब महिला बाहर निकली तो उसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए. जिसके बाद डॉक्टर ने दूसरे टूटे हुए पैर का ऑपरेशन किया. मामला उजागर होने के बाद अस्पताल प्रशासन इसमें अलग ही सफाई दे रहा है.
वहीं, डॉक्टर के इस कारनामे की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पी.के पांडेय मौके से गायब हो गए. फिलहाल अस्पताल प्रशासन अब इस मामले में अपनी कुछ अलग ही सफाई दे रहा है. अस्पताल संचालक डॉ आशुतोष श्रीवास्तव की माने तो मरीज के बाएं पैर की कटोरी टूटी हुई थी, जिसका ऑपरेशन किया गया जबकि दाहिने पैर में सूजन थी और खून जमा हुआ था, उसे निकाला गया है. गलत ऑपरेशन की बात फर्जी है.
More Stories
प्रमुख सचिव और कमिश्नर की योग्यता के चलते लटकी आबकारी नीति:
शंकराचार्य के पंडाल में भीषण आग:
कुंभ की भगदड़ और मौत मामूली घटना: