अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

सच साबित हुई अवधभूमि न्यूज की आशंका: ओवर रेटिंग से भर गई आबकारी अधिकारियों की तिजोरी: चंदौली बनारस गाजीपुर जौनपुर आजमगढ़ बस्ती प्रयागराज चित्रकूट महोबा फतेहपुर बरेली आगरा और सहारनपुर में करोड़ों रुपए की वसूली

लखनऊ। होली का त्यौहार आबकारी अधिकारियों के लिए तिजोरी में नोट ठूस ठूस कर भरने का मौका है। होली के दिन अधिकांश दुकानें बंद रहेगी। इसकी जानकारी होते ही लाइसेंसी दुकानों पर 3 दिन पहले से ही विदेशी मदिरा पर ₹100 देसी शराब पर ₹20 और बीयर पर भी 30 से 35 रुपया ओवरचार्जिंग शुरू कर दिया गया है। एक अनुमान के मुताबिक लगभग 20 करोड रुपए की वसूली होने का अनुमान है।

चंदौली में ओवरचार्जिंग से हंगामा

चंदौली जिले में अवैध वसूली से हंगामा हो गया है। कई लोगों ने इसको लेकर ट्वीट करना भी शुरू कर दिया है।

फिलहाल अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं शुरू हुई है। शासन स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों की चुप्पी से ओवर चार्जिंग में लिफ्ट अधिकारियों के हौसले बुलंद हैं।

जॉइंट जैनेंद्र उपाध्याय की चांदी

ओवर रेटिंग अवैध शराब की बिक्री उत्पादन और भंडारण रोकने की जिम्मेदारी ज्वाइंट एक्साइज इंटेलिजेंस ब्यूरो जैनेंद्र उपाध्याय का ही है लेकिन वह इसे रोकने के बजाय पूरे प्रदेश में जमकर बढ़ावा दे रहे हैं अभी तक जो भी कार्रवाई हुई है वह पुलिस के द्वारा हुई है जबकि इस मामले में प्रवर्तन की कार्रवाई लगभग जीरो है। ऐसी चर्चा है कि हर महीने लगभग 10 से 15 करोड रुपए शराब की ओवर रेटिंग और स्मगलिंग के जरिए जॉइंट तक पहुंचाते हैं। कमिश्नर और प्रमुख सचिव के नाम पर भी वसूली होती है पता नहीं यह पैसा उन तक पहुंचता है या नहीं लेकिन वसूली तो हो ही रही है

About Author