अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

मनु भाकर के कोच के घर पर चलेगा बुलडोजर:

पेरिस से लौटते ही हरियाणा सरकार ने थमा दिया नोटिस

ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और सरबजोत सिंह के कोच समरेश जंग शुक्रवार को जब पेरिस ओलंपिक से वापस लौटे तो उन्हें अपना घर तोड़ने का नोटिस मिला. इस संबंध में पूर्व ओलंपियन समरेश जंग ने कहा कि हमारा परिवार 75 सालों से इसी कॉलोनी में आबाद है हम अवैध रूप से रह रहे हैं। हमें 48 घंटे में मकान खाली करने को कहा गया है और हम अदालत से भी निराश हुए हैं इससे ज्यादा हम क्या कह सकते हैं।

About Author