कौशांबी। अजुहा। सैनी कोतवाली के धुमाई गांव में बुधवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छर्रा लगने से दरवाजे पर बैठी मां-बेटी भी जख्मी हो गईं। इलाज के लिए उन्हें सीएचसी सिराथू में भर्ती कराया गया है। घटना रास्ते में जलभराव की वजह से हुए विवाद के दौरान हुई। सूचना मिलते ही एएसपी और सीओ सिराथू पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
धुमाई गांव के (चमरौटी) मोहल्ला निवासी रामनेवाज (45) पल्लेदारी करता था। बुधवार की रात भी वह रोज की तरह अजुहा बाजार से पल्लेदारी कर घर लौटा तो देखा कि दरवाजे के सामने पानी भरा है। इस बात पर उसने अपने परिजनों से नाराजगी जाहिर की। तब परिजनों ने बताया कि पड़ोसी ने मना करने के बाद पानी दरवाजे के सामने बहाया, जो भर गया है। रामनेवाज ने पड़ोसी से इसकी शिकायत की तो वह घर से तमंचा लेकर बाहर आकर गाली गलौज करने लगा। रामनेवाज व उसके परिजनों ने विरोध किया तो उसने अपने दरवाजे से सीधे रामनेवाज पर तमंचे से फायर कर दिया
गोली रामनेवाज के सीने के पास लगी तो वह वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इस पर भी आरोपी हमलावर शांत नहीं हुआ। उसने दोबारा फायर कर दिया तो बगल में दरवाजे के बाहर बैठीं परिवार की पार्वती पत्नी अमृतलाल और उसकी बेटी विनीता को भी छर्रे धंस गए। इसके बाद आरोपी हमलावर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए भाग निकला।
हत्या की सूचना पाकर सैनी कोतवाली प्रभारी चंद्रभूषण मौर्या अजुहा चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को सीएचसी सिराथू पहुंचाया गया।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़:
अंबेडकर और संविधान के सम्मान के लिए पुलिस और एफआईआर से नहीं डरेगी कांग्रेस: