करनाल। हरियाणा में भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सभी 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों का जमकर विरोध हो रहा है। आज करनाल में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का रोड शो था जिसका किसानों ने जमकर विरोध कर दिया जिसकी चलते रोड से फ्लॉप हो गया। बड़ी संख्या में किस उस रोड पर जमा हो गए जहां से मनोहर लाल खट्टर का रोड से होना था जगह-जगह सैकड़ो की संख्या में काला झंडा दिखाया गया। किसानों का आक्रोश देखते हुए मनोहर लाल खट्टर का वाहन जुलूस तेजी से निकल गया। उनके स्वागत के लिए कहीं भी कोई भीड़ नहीं दिखाई दी।
निसिंग तक रोड शो किया। लेकिन रास्ते में उनके काफिले को किसानों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। पांच जगह पूर्व सीएम को काले झंडे दिखाए गए। कुछ गांवों में खट्टर के काफिले का रास्ता भी बदला गया, लेकिन बात नहीं बनी। जैसे ही किसानों को पता चलता था, वे 50-100 की शक्ल में गांवों के तिराहे-चौराहों पर आकर खड़े हो जाते।
More Stories
आज आएगी आबकारी पॉलिसी:
प्रमुख सचिव और कमिश्नर की अयोग्यता के चलते लटकी आबकारी नीति:
शंकराचार्य के पंडाल में भीषण आग: